हमीरपुर: ओलंपियन विजय ने जीती 25 मीटर सेंटर फायर स्पर्धा, अंतरराष्ट्रीय गेम्स के लिए किया क्वालिफाई

आठ से 30 मार्च तक भोपाल में हुए नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में विजय कुमार की उपलब्धि पर हिमाचल सहित हमीरपुर जिले में खुशी की लहर है। उन्होंने भारतीय सेना में रहते भारत के लिए ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
ओलंपियन विजय कुमार ने मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित क्वालिफाइंग मैच के दौरान 25 मीटर सेंटर फायर पुरुष वर्ग मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। हमीरपुर जिले के बड़सर के हरसौर गांव के ओलंपियन विजय ने नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में देश में पहला रैंक हासिल किया है। ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता विजय वर्तमान में हिमाचल पुलिस में डीएसपी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। भोपाल में हुई 25 मीटर सेंट्रल पिस्टल प्रतियोगिता में विजय ने 585 प्वाइंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी नेवी के ओमकार सिंह ने 584 प्वाइंट हासिल किए। जूनियर वर्ल्ड चैंपियन विजयवीर सिद्धू ने 582 प्वाइंट के साथ तीसरा स्थान पाया। 

आठ से 30 मार्च तक भोपाल में हुए नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में विजय कुमार की उपलब्धि पर हिमाचल सहित हमीरपुर जिले में खुशी की लहर है। उन्होंने भारतीय सेना में रहते भारत के लिए ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। नेशनल सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता में 4 प्रतिभागियों में प्रतियोगिता हुई। ट्रायल में देशभर के 77 शूटरों ने भाग लिया। इनमें 13 शूटर ट्रायल में उत्तीर्ण हो गए। 64 प्रतिभागी ट्रायल में फेल हो गए। स्टेज-एक और स्टेज-दो दोनों में आयोजित तीन-तीन सीरीज में विजय कुमार अव्वल रहे। उनका कुल स्कोर 585 रहा। उन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय गेम्स, वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

यह उपलब्धियां हैं विजय कुमार के नाम
19 अगस्त, 1985 को हमीरपुर के हरसौर गांव में जन्मे विजय कुमार ने वर्ष 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर रैपिड फायर में दो स्वर्ण पदक जीते थे। बीजिंग आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल, वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण पदक और एक सिल्वर मेडल जीता था। वह भारतीय सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। कड़ी मेहनत ये अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के दम पर सेना से कैप्टन रैंक से सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में हिमाचल पुलिस में डीएसपी पद पर सेवाएं दे रहे हैं।