#Hamirpur : कायाकल्प 2021-22 प्रतियोगिता में PHC भरेड़ी को मिला प्रथम पुरस्कार

हमीरपुर, 11 अगस्त : हमीरपुर की प्राइमरी हेल्थ सेंटर भरेड़ी जिला भर में प्रथम स्थान पर रही है। पीएचसी भरेड़ी को 200000 की प्रोत्साहन राशि इनाम स्वरूप मिली है। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहयोग से आयोजित कायाकल्प प्रतियोगिता 2021- 2022 के परिणाम घोषित हुए जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरेड़ी ने श्रेणी 3 में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कायाकल्प प्रतियोगिता में श्रेणी वन में जिला अस्पताल कुल्लू और जोनल अस्पताल धर्मशाला श्रेणी टू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीर अम्ब और सुजानपुर प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहे हैं। कायाकल्प कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सालय में स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देना है।

  इस प्रतियोगिता में मापदंडों पर खरे उतरने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। कायाकल्प योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। पिछले वर्ष भी इस स्वास्थ्य केंद्र को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि मिली थी, लेकिन इस बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरेड़ी ने जिला हमीरपुर और भोरंज विकासखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इससे पहले स्वास्थ्य केंद्र कडोहता, बगवाड़ा, महल और जाहु सहित पहले भी प्रशस्ति राशि प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन 2021- 2022 प्रतियोगिता में पीएचसी भरेड़ी ने जिले भर में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. वेंकटेश्वर सिंह राणावत ने बताया कि कायाकल्प प्रतियोगिता में पीएचसी भरेड़ी को जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, और साथ ही 200000 की प्रोत्साहन राशि भी मिली है।

उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पीएचसी भरेड़ी की समस्त टीम को दिया है, जिनके अथक मेहनत और लग्न से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया के अखंड सहयोग से तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला केंद्र से कायाकल्प टीम के उचित मार्गदर्शन से संभव हो पाया है। इस प्रथम स्थान को प्राप्त करके भविष्य में और भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिली है। स्वास्थ्य केंद्र की टीम में डॉ. विवेक शर्मा एमओ डेंटल, फार्मासिस्ट जसवंत सिंह, अनिल ठाकुर, रेणु वाला, सुमन कपूर पंकज कुमार राज कुमारी, सोम देवी, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्रा देवी, लीला देवी आदि का योगदान सराहनीय रहा है।