हमीरपुर
पीएनबी बैंक में नौकरी दिलाने की ठगी करने वाले आरोपी को हमीरपुर पुलिस ने अंबाला से गिरफतार किया है। साल 2017 में पीएनबी बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देने के एवज 13 लाख रूपये की ठगी का मामला दर्ज हुआ था जिसमें पालमपुर का रहने वाला युवक फरार चल रहा था और गत दिनों ही पुलिस ने पकडा है और आरोपी युवक पुलिस रिमांड पर है। एएसपी विजय सकलानी के अनुसार आरोपी युवक से पुलिस रिमांड के दौरान भी कई अहम सुराग मिले है और आरोपी को पुलिस ने अंबाला से गिरफतार किया है।
एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि और पुलिस के पास साल 2017 में धोखाधडी होने का मामला दर्जहुआ था जिस पर हमीरपुर पुलिस ने छानबीन ष्षुरू की थी लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी राजेष वर्मा उर्फ राकेष निवासी पालमपुर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गत दिवस ही अंबाला से गिरफतार किया है। आरोपी ने करीब 13 लाख रूप्ये की ठगी नौकरी दिलाने के लि ए की हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेष में पीएनबी बैंक में नौकरी दिलाने के लिए धोखाधडी की जा ती थी और पुलिस के पास साल 2017 में धोखाधडी होने का मामला दर्ज हुआ था जिस पर हमीरपुर पुलिस ने छानबीन षुरू की थी लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी राजेष वर्मा उर्फ राकेष निवासी पालमपुर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गत दिवस ही अंबाला से गिरफतार किया है।
2020-11-24