The police department is keeping a close eye on the by-election in Arki assembly constituency.

हमीरपुर पुलिस ड्रोन के माध्यम से कोविड के लिए पूरी सर्तकता बरतने पर रखेगी पैनी नजर ।

हमीरपुर

हमीरपुर में पुलिस के द्वारा ड्रोन के माध्यम से कोविड के लिए पूरी सर्तकता बरतने के लिए पैनी नजर रखी जाएगी और इसी के चलते एक तय षेडयूल के तहत ड्रोन के माध्यम से समय समय पर षहर और इसके आसपास के क्षेत्रो में नजर रखी जाएगी। कोरोना बीमारी के बढते खतरे से निपटने के लिए प्रषासन ने पूरी कमर कस ली है और नई गाइडलाइन के चलते अब पुलिस प्रषासन भी पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रहा है। इसी के चलते आज सुबह के समय बस अडडा परिसर में एएसपी विजय सकलानी की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने बस अडडे का दौरा किया तो ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। बस अडडा में यात्रियों के द्वारा मास्क लगाने और सोषल डिस्टेसिंग को अपनाने केलिए भी पुलिस के द्वारा आवाहन किया गया।

एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि कोविड के साथ साथ सुरक्षा की दृस्टि से भी पुलिस के द्वारा चैकसी बरती जा रही है और मुख्यत कोविड के फैलते संक्रमण से एहतियात बरतने के लिए भीड भाड वाले क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी ताकि मास्क और सोंषल डिस्टेंिटंग को अपनाने के लिए काम किया जा सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए सभी लोग एहतिायात बरते और कोरोना बीमारी से निपटने के लिए गाइडलाइन को अपनाए।
बाईट विजय सकलानी