कोरोना बीमारी से निपटने के लिए हमीरपुर व्यापार मंडल ने भी जिला प्रशासन के साथ कंधे के कंधा मिलाकर काम किया जा रहा है इसी के चलते अब व्यापार मंडल हमीरपुर ने सभी व्यापारियों के कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। हमीरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोरेाना बीमारी से बचने के लिए व्यापारी वर्ग एकजुट होकर काम कर रहा है । इसी के चलते व्यापार मंडल के सदस्यों ने टाउन हाल में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी दिए गए है। वहीं अनिल सोनी ने कहा कि नगर परिषद चुनावो ंके लिए भी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यापारी वर्ग अनुपालना करेंगे ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि व्यापार मंडल के द्वारा कोरोना से निपटने के लिए काम किया जा रहा है और इसी के चलते अब कोरोना टेस्ट व्यापार मंडल के द्वारा करवाए जा रहे है। जिसमें व्यापार मंडल के सदस्य बढचढ कर भाग ले रहे है।
अनिल सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्णय के खिलाफ कुछ व्यापारी रविवार को अपनी दुकानें खोल रहे है जिसकी जानकारी उपायुक्त को मुहैया करवाई है और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं नगर परिषद में फर्जी वोटरों को उजागर करने के लिए व्यापार मंडल ने मांग की थी जिसपर कार्रवाई भी हुई है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को भी समझना चाहिए कि फर्जी वोटरों को उजागर करे ताकि सही प्रतिनिधि चुन कर इन चुनावो में आ सके।