हमीरपुर: राज्य स्तरीय कुश्ती में हमीरपुर के पहलवान भाइयों ने जीते पदक

35 किलो भार वर्ग में सौम्य ने रजत पदक, 48 किलो भार में सभ्य ने स्वर्ण पदक जीता।

सौम्य और सभ्य।
सौम्य और सभ्य।

सिरमौर जिला के पावंटा साहिब में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेल प्रतियोगिता में हमीरपुर के पहलवानों ने कुश्ती में पदक जीते। कुश्ती स्पर्धा में दो सगे भाइयों सौम्य और सभ्य ने पदक जीतकर हमीरपुर जिले का नाम रोशन किया है। 35 किलो भार वर्ग में सौम्य ने रजत पदक, 48 किलो भार में सभ्य ने स्वर्ण पदक जीता। हमीरपुर के एडीपीओ मनोहर ने कहा कि कुश्ती में हमीरपुर के लिए पहला स्वर्ण पदक सभ्य ने जीता है।

सभ्य का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सभ्य और सौम्या के माता-पिता भी अपने समय के बेहतरीन एथलीट रह चुके हैं। उनकी माता नीना कुमारी राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में हिंदी की प्राध्यापक हैं, जबकि पिता डॉ. पवन कुमार वर्मा शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक हैं। सौम्य और सभ्य ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता, बहन राष्ट्रीय एथलीट दिव्या राजपूत, गुरुजनों तथा अपने कोच जॉनी चौधरी, साई कोच रिंकू शर्मा तथा दीपक पहलवान को दिया।