हंसिका मोटवानी ने शादी के पहले रखी थी माता की चौकी, मां, भाई और पतिदेव संग अब दिखाई तस्वीरें

नई दुल्हन हंसिका मोटवानी ने शादी से पहले अपने घर में माता की चौकी रखी थी। उन्होंने माता की चौकी से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनका लुक देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। हंसिका इसमें नई-नवेली दुल्हन बनकर सजी दिख रही हैं।

हंसिका मोटवानी ने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी कर ली है। जब से दोनों ने शादी की है, हंसिका की शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। नई दुल्हन बनीं हंसिका को उनके शादी के जोड़े में खूबसूरती बिखेरते हुए देखा गया। हंसिका मोटवानी ने शादी से पहले अपने घर में माता की चौकी रखी थी। हंसिका मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर अपने शादी समारोह और माता की चौकी से कई नई तस्वीरों को दिखाया है। एक्ट्रेस ने अपने पति सोहेल कथूरिया,अपनी मां और अपने भाई के साथ तस्वीरें शेयर कीं और सबको लाल और प्यार के रंग से रंग दिया। सिर पर घूंघट वाली लाल साड़ी में वह लुभावनी लग रही हैं।

हंसिका के घर में ‘माता की चौकी’

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने हाल ही में 4 दिसंबर को लंबे समय से बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) से शादी की। इस जोड़े ने माता की चौकी से लेकर शादी की पार्टी तक अलग-अलग सेलिब्रेशन्स के साथ भव्य शादी की। अब हंसिका की ये फोटोज उनके रूप को और निखार रही हैं। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में केवल एक इमोजी लगाया है, वो भी लाइट का।

हंसिका और सोहेल की शादी

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी रविवार को जयपुर में एक भव्य समारोह में हुई। सोहेल ने अब अपनी शादी के फोटोशूट से हंसिका के साथ एक अनदेखी क्लोज अप तस्वीर शेयर की है। उन्होंने फोटो के साथ कुछ रोमांटिक कोट्स भी शेयर किए।तस्वीर में हंसिका को लाल दुल्हन के लहंगे में और सोहेल को सफेद शेरवानी और पगड़ी में दिखाया गया है। जब वह अपनी शादी के फोटो शूट के दौरान उसे गले लगाते हैं, तो उनके हाथ उनके चारों ओर होते हैं।

सोहेल ने हंसिका से कही दिल की बात

सोहेल ने फोटो के साथ कई कवियों और लेखकों की लाइनें भी लिखी थीं। इसमें लिखा था, ‘हमारी आत्मा जो कुछ भी बनी है, वह मेरी और आपकी एक ही है। मेरे साथ बूढ़ी हो जाओ, सबसे अच्छा होना अभी बाकी है। अगर आप सौ साल तक जीते हैं, तो मैं एक दिन माइनस सौ तक जीना चाहता हूं, इसलिए मुझे आपके बिना कभी नहीं जीना है। सच्चा प्यार कभी अंधा नहीं होता, बल्कि एक रोशनी लाता है। @ihansika #noandforever #weddingmood।’

जयपुर में दोनों की शादी

दोनों ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी की। भव्य शादी से पहले एक हल्दी और मेहंदी समारोह, एक कॉकटेल बैश और एक सूफी रात थी। उन्हें मंगलवार को वापस मुंबई पहुंचते हुए देखा गया। वे मुंबई एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले चले। हंसिका जहां गहरे गुलाबी रंग के सूट में थीं, वहीं सोहेल गुलाबी कुर्ता और सफेद पायजामा में थे। हंसिका ने टीवी शो ‘देश में निकला होगा चांद’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ और ‘सोन परी’ में दिखाई दीं। उन्होंने ऋतिक रोशन की ‘कोई… मिल गया’ में बाल कलाकार के रूप में भी अभिनय किया।