हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पहले गुजरात के बोटाद में संकटमोचक हनुमान की विशालकाय मूर्ति का अनावरण किया। सारंगपुर धाम में कष्टभंजन देव की भव्य एंट्री हुई। स्वामी नारायण संप्रदाय के संतों और बजरंगबली के भक्तों की मौजूदगी में इस मूर्ति से पर्दा हटाया गया। इस मौके पर जय जय बजरंगबली के साथ जय श्री राम का उद्घोष हुआ। हनुमान की यह विशालकाय मूर्ति श्री कष्टदेवभंजन धाम के स्थापित की गई है। 54 फीट ऊंची यह मूर्ति कई मायने में बेहद खास है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ हनुमान जयंती पर पहुंचकर कष्टभंजन और संकटमोचक के दर्शन किए।
-
1/7
अद्भुत नजारा
लाइटिंग और लेजर शो के कमाल से किंग ऑफ सारंगपुर की मूर्ति के अनावरण कभी न भूलने वाला पल बन गया। भक्तों ने इन नजारों को अपने कैमरे में कैद किया।
-
2/7
पंचधातु से निर्माण
हनुमान की इस मूर्ति को 30 हजार किलो पंचधातु से निर्माण किया गया है। मूर्ति के निर्माण में थ्रीडी तकनीक की भी मदद ली गई है।
-
3/7
भूकंप नहीं होगी क्षतिग्रस्त
अंजनीसुत हनुमान की यह मूर्ति भूकंप जैसी आपदा से भी खराब नहीं होगी। पांच हजार सालों तक मूर्ति ऐसी ही रहेगी।
-
4/7
11 करोड़ की लागत
इस मूर्ति को बनाने में 11 करोड़ रुपये धनराशि खर्च हुई है। 300 कारीगरों की मेहनत से इसे तैयार किया गया है।
-
5/7
दूर से दिखेगी मूर्ति
इस मूर्ति को किंग ऑफ सारंगपुर नाम दिया गया है। यह मूर्ति सात किलोमीटर दूर से दिखाई देगी।
-
6/7
दक्षिणमुखी हनुमान
13 फीट के बेस पर दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति की स्थापना की गई है। परिक्रमा स्थल पर 1500 दर्शकों की क्षमता का एम्फी थियेटर भी बनाया जाएगा।
-
7/7
गूंज उठा सारंगपुर
हनुमान की इस अद्भुत मूर्ति के अनावरण पर लेजर शो के जरिए भव्य नजारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जय श्री राम और जय जय बजरंगबली के जयकारे लगे।