Hanuman Jayanti Par Dhan Ke Totke : हनुमान जयंती का त्योहार धन संबंधी टोटके करने के लिए भी बहुत खास माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले धन वृद्धि के उपाय हमेशा सफल होते हैं। इस हनुमान जयंती इसलिए भी और खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी है। इस शुभ योग में किए जाने वाले सभी उपाय आर्थिक कष्टों को दूर करते हैं और करियर में तरक्की प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर किए जाने वाले धन समृद्धि के विशेष उपाय।
धन वृद्धि के लिए पीपल के पत्तों का उपाय
अगर आपके घर में काफी समय से आर्थिक तंगी लगातार बनी हुई है तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के पत्तों का यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है। हनुमान जयंती पर सुबह स्नान करने के बाद पीपल के साफ-सुथरे और चुनकर सुंदर 11 पत्ते लें। इन सभी पत्तों पर चंदन से जय श्रीराम लिखें और फिर इन सभी पत्तों की माला बनाकर बजरंगबली को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपके आर्थिक कष्ट दूर होंगे।
धन वृद्धि के लिए काले चने का उपाय
बजरंगबली को काले चने और बूंदी सर्वाधिक प्रिय मानी जाती हैं। हनुमान जयंती से पहले रात में सवा किलो काले चने भिगो दें। हनुमान जयंती के दिन इन चनों को उबालकर सवा किलो बूंदी में मिला दें और हनुमानजी को इसका भोग लगाएं। फिर इसे प्रसाद के रूप में बजरंगबली के मंदिर में जाकर भक्तों को बांट दें। इस उपाय को करने से हनुमानजी से बेहद प्रसन्न होंगे और आपके आर्थिक कष्टों को हर लेंगे।
धन वृद्धि के लिए तुलसी माला चढ़ाएं
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक बार माता सीता ने हनुमानजी को तुलसी का एक पत्ता खाने को दिया था और तब जाकर उनकी भूख शांत हुई थी। इसलिए बजरंगबली के भोग में तुलसी का होना जरूरी माना जाता है और उन्हें तुलसी की माला अर्पित की जाती है। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को तुलसी की माला जरूर अर्पित करें और भोग में भी शामिल करें।
धन वृद्धि के लिए गुलाब के फूल का उपाय
हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली के मंदिर में जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। उसके बाद हनुमानजी को गुलाब की माला अर्पित करें और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। उसमें 2 लौंग भी जरूर डाल दें। इस उपाय को करने से आपके घर में फालतू खर्च कम होगा और पैसा रुकेगा।
धन वृद्धि के लिए पान के पत्ते का उपाय
अगर आप काफी समय से अच्छी नौकरी खोज रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है या फिर कारोबार में तरक्की नहीं हो रही है तो हनुमान जयंती यह उपाय जरूर करें। एक पान के पत्ते पर बूंदी के दो लड्डू और एक लौंग रखकर उसे लपेट दीजिए और उस पर चांदी का वर्क लगाकर बीड़ा बनाकर हनुमानजी को चढ़ा दीजिए। आपके घर में धन की वर्षा होगी और नौकरी व व्यापार में तरक्की होने लगेगी।
धन वृद्धि के लिए केले का उपाय
बजरंगबली को केले का फल बेहद प्रिय माना जाता है और उनके भोग में सदैव रखा जाता है। हनुमान जयंती पर भी केले का उपाय करना बहुत ही असरदार माना जाता है। 11 केले लेकर हर केले में एक लौंग लगा दें और इससे बजरंगबली को अर्पित करने के बाद प्रसाद के रूप में बच्चों में बांट दें। ऐसा करने आपको हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी और आपके संकट दूर होंगे।