Happy Dhanteras 2022 Wishes: धनतेरस पर जमकर करें शॉपिंग और दोस्तों-रिश्तेदारों को खास अंदाज में भेजें शुभकामनाएं

धनतेरस पर कुबेर देवता की पूजा की जाती है. (Image-Canva)

धनतेरस पर कुबेर देवता की पूजा की जाती है.

Happy Dhanteras 2022 Wishes: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का खास महत्व है. 5 दिनों के पर्व को देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. आपको बता दें कि धनतेरस से भाई दूज तक जश्न मनाया जाता है. दिवाली पर माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर को है. कहा जाता है कि इस दिन पंचोपचार पूजन विधि से कुबेर देवता की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद मिलता है और पूरे साल धन की कमी नहीं होती है.

पूजा में कुबेर मंत्र का जाप करें- ‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये धन-धान्य समृद्धि में देहि दापय स्वाहा.’ धनतेरस पर यमराज की उपासना भी की जाती है. हिन्दू धर्म में विष्णु अंश अवतार और आयुर्वेद प्रवर्तक धन्वन्तरि देवता की पूजा करने का भी विधान है. कहा जाता है कि ऐसा करने से बीमारियां दूर रहती हैं. इस दिन से पांच दिवसीय दिवाली त्योहार का प्रारंभ होता है. गौरतलब है कि धनतेरस को शॉपिंग करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है.  इसके अलावा इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इस खास दिन के लिए खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को आप सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं.