स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों सहित सोलन ज़िला के निवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डाॅ. सैजल ने अपने संदेश में कहा कि ‘दीपावली’ का त्यौहार हमें अंधकार से प्रकाश तथा असत्य से सत्य की ओर अभिमुख होने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कामना की कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लायेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि दीपावली के पावन अवसर पर हम सभी को कोरोना वायरास संक्रमण से बचाव के लिए नियम पालन के लिए संकल्पबद्ध होना होगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक के हिस्से को मास्क से ढक कर रखना, सोशल डिस्टेन्सिग के नियम का पालन करना और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करने की आदत कोविड-19 से बचाव की दिशा में सहायक है।
उन्होंने आशा जताई कि दीपावली का यह शुभ अवसर सभी को निरोग, दीर्घायु एवं प्रसन्न रखने में सहायक सिद्ध होगा।
.0.