हर घर तिरंगा अभियान: शहीद के परिवार का सम्मान, गौरव भाटिया ने दिया 1 लाख का चेक

गौरव भाटिया ने शहीद बलदेव सिंह के परिवार को एक लाख का चेक दिया (फोटो- NEWS18)

नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक कदम और आगे बढ़ते हुए अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारजनों के सम्मान के साथ साथ उनकी आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया है. इस अभियान का शुभारंभ आज गौरव भाटिया ने दिल्ली में किया. इस पहल के अंतर्गत उन्होंने पंजाब के कपूरथला के शहीद सैनिक परिवार को तिरंगा देकर सम्मान किया और उनके रोज़गार के लिए 1 लाख रूपये की सहायता का चेक भी दिया.

पंजाब के कपूरथला ज़िले के गांव तलवंडी के रहने वाले बलदेव सिंह 11 सिक्ख रेजीमेंट में थे. 23 जून 1997 को बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बलदेव सिंह शहीद हो गये थे. आज बलदेव सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनके परिवार में आय का भी कोई साधन नहीं है. ऐसे में गौरव भाटिया ने शहीद बलदेव सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया.

गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान ज़ोर शोर से चलाया जा रहा है. इस अभियान के साथ-साथ उन्होंने ऐसे परिवारों के सम्मान का अभियान भी शुरू किया है. आज से इसकी शुरुआत की गई है और आगे निरंतर ये अभियान ऐसे परिवारों के लिए चलता रहेगा. भाटिया ने ऐसे सक्षम लोगों से भी अपील की है कि ऐसे परिवारों के लिए वो आगे आयें और इस अभियान में कदम से कदम मिलायें. इस मौक़े पर भाटिया ने शहीद बलदेव सिंह के बेटे जसविंदर सिंह को 1 लाख रूपये का चेक स्वरोज़गार शुरू करने के लिए दिया.