मराठी पैन इंडिया फिल्म ‘हर हर महादेव’ ने पहले ही दिन अनुमान से दोगुनी कमाई कर सबको हैरान कर दिया है।
हर हर महादेव
मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अक्षय कुमार और अजय देवगन की भिड़ंत नहीं हुई। इस दिन बॉलीवुड की दोनों फिल्मों के साथ मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ का भी क्लैश हुआ। बता दें कि अभिजीत देशपांडे के निर्देशन में बनी यह पैन-इंडिया मराठी फिल्म है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। यूं तो सभी की निगाहें ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई थीं, लेकिन असल में बॉक्स ऑफिस की लाइमलाइट शरद केलकर की फिल्म ‘हर हर महादेव’ चुरा ले गई।
10 से 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी सुबोध भावे और शरद केलकर की यह फिल्म ओपनिंग डे पर अपनी लागत का दस फीसदी कमाने में कामयाब रही। अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये की कमाई करेगी, लेकिन ‘हर हर महादेव’ ने अनुमानित कमाई से दोगुना कलेक्शन किया है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बुधवार को डेढ़ करोड़ का कारोबार कर सकती है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘हर हर महादेव’ में छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके प्रमुख सेनानायक रहे बाजी प्रभु देशपांडे की कहानी बताई गई है। इस फिल्म में सुबोध भावे छत्रपति शिवाजी महाराज और शरद केलकर बाजी प्रभु देशपांडे की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वैसे तो मराठी इंडस्ट्री में फिल्म के निर्देशक अभिजीत देशपांडे का बड़ा नाम है, लेकिन हिंदी बेल्ट में इसके मुख्य कलाकार शरद केलकर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शायद यही कारण है कि फिल्म ने पहले ही दिन अनुमानित कमाई से दोगुना कारोबार किया है।