एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) की मच अवेटेड फिल्म ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) का शानदार ट्रेलर आज मेकर्स ने जारी कर दिया है. जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अभिजीत देशपांडे (Abhijeet Deshpande) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे का किरदार निभाया है. जो शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को साकार करना चाहता है. ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने के लिए पर्याप्त है. ट्रेलर में फिल्म के सभी कास्ट को उनके किरदार से बखूबी परिचय कराया गया है, जो देखने में काफी लाजवाब और जोश से भर देने वाला है.
बता दें फिल्म में शरद केलकर की इस फिल्म में सुबोध भावे (Subodh Bhave) शिवाजी महाराज की भूमिका में देखें जाएंगे. इन दोनों के साथ ही साथ अमृता खानविलकर और सायली संजीव मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि ‘हर हर महादेव’ भले ही मूलत: मराठी में है लेकिन यह पहली मराठी फिल्म भी है जो हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जानिए कैसा है ट्रेलर
अब ट्रेलर की बात करें तो जारी हुए ट्रेलर बेहद शानदारा है. इसने दर्शकों के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को देखने के लिए एक और उत्सुकता और बढ़ गई है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस ट्रेलर को देखकर फिल्म के चाहने वाले बेहद खुश हैं. ट्रेलर में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरक कहानी को अच्छी तरह से पेश किया गया है वह काबिले तारीफ है.
शानदार दिखे शरद केलकर
ट्रेलर में एक रियल लड़ाई को बहुत ही मजबूत और प्रेरणादायक के रूप में दिखाया है, जिसका नेतृत्व बाजीप्रभु ने किया था, जहां केवल 300 सैनिकों ने 12000 दुश्मन सेना से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की थी. इस जीत के लिए उन्होंने अपने जान की बाजी लगा दी और अपनी जिंदगियां और सैनिकों को अपने जीवन की कुर्बानी देनी पड़ी थी. इस पूरे ट्रेलर शरद केलकर अपनी दमदार आवाज से पूरे टीजर में बांधे रखते हैं. वहीं उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी भी काफी उम्दा लग रहा है.