‘हार्दिक अब बहुत शांत हैं…’ कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को हराने के बाद पंड्या की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2022) के ‘हाई-वोल्टेज’ मैच में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) 5 विकेट से जीत दर्ज की. दुबई में खेले गए इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत में अहम योगदान दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इस तरह एशिया कप-2022 में विजयी आगाज किया. रोहित ने भी हार्दिक की जमकर तारीफ की.

बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए. भारतीय टीम ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच चुने गए हार्दिक पंड्या 33 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने मोहम्मद नवाज के पारी के अंतिम ओवर में विजयी छक्का जड़ा और 3 विकेट भी झटके. पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

35 वर्षीय रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आधे सफर तक, हम जानते थे कि किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं. हमें विश्वास था और जब आपके पास वह विश्वास है, तो ये चीजें हो सकती हैं. यह साथी खिलाड़ियों को स्पष्टता देने के बारे में है ताकि वे अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जान सकें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण मुकाबला रहा. उन्होंने (भारत की तेज गेंदबाजी) पिछले साल से काफी लंबा सफर तय किया है और उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जब से उन्होंने (हार्दिक) वापसी की है, वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे, तो उन्होंने सोचा कि शरीर और फिटनेस को बेहतर करने के लिए क्या करने की जरूरत है. अब वह आसानी से 140+ की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की क्वालिटी तो हम सभी जानते हैं. उनकी वापसी के बाद से यह शानदार है. वह अब बहुत शांत हैं और इस बारे में अधिक आश्वस्त है कि क्या करना चाहते हैं, चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से.’

webstory

रोहित के 16 हजार रन पूरे, सहवाग और धोनी निशाने पर

उन्होंने कहा, ‘वह (हार्दिक) ने आज गेंदबाजी के दौरान भी कमाल दिखाया. छोटी गेंदों के साथ हमने देखा. यह हमेशा उनके खेल को समझने के बारे में था और वह अब लगातार अच्छा कर रहे हैं. 10 रन प्रति ओवर की जरूरत के साथ दबाव का पीछा करते हुए आप घबरा सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं दिखाया.’