Hardik Pandya IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, रोहित शर्मा हुए गदगद, तारीफ करते नहीं थक रहे

Rohit Sharma On Hardik Pandya: भारत ने एशिया कप के महामुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या की कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की। हार्दिक ने 3 विकेट लेने के अलावा मैच विनिंग पारी भी खेली।

hardik2

भारत ने एशिया कप 2022 के हाई टेंपर मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पीट दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। उन्होंने पंड्या की बैटिंग और बॉलिंग की खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा- हम जानते थे कि मैच किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं। हमें विश्वास था और जब आपके पास वह विश्वास है तो ये चीजें हो ही जाती हैं। यह लक्ष्य थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैं इसे किसी सामान्य जीत की ही तरह लूंगा। तेज गेंदबाजों ने अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है। जब से हार्दिक ने वापसी की है, वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह आसानी से 140+ की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं।

उन्होंने हार्दिक की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा- उनकी बल्लेबाजी टैलेंट तो हम सभी जानते हैं और उन्होंने वापसी के बाद से अपने काम को शानदार अंदाज में किया भी। वह अब बहुत शांत हैं और इस बारे में अधिक आश्वस्त है कि वह क्या करना चाहते हैं। वह वास्तव में तेज गेंदबाजी कर सकते हैं और आज उन्होंने छोटी गेंदों से कमाल ही कर दिया। बड़े मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए आप घबरा सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं दिखाया और मैच फिनिश कर दिया।

दबाव के हालात में हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए और रविंद्र जडेजा (29 गेंद में 35 रन) के साथ 52 रन की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई।

हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर में पंड्या के तीन चौकों ने मैच का पासा पलट दिया। भारत को आखिरी तीन गेंद में छह रन की जरूरत थी और हार्दिक ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को छक्का लगाकर दो गेंद बाकी रहते भारत को जीत दिलाई। यह भारत की एशिया कप में पाकिस्तान पर लगातार तीसरी जीत है।