Hardik Pandya India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय टीम आज जब मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभालेगी तो उसका हर खिलाड़ी अपनी क्षमता से 200% ज्यादा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। सूर्यकुमार और विराट कोहली को सबसे बड़ा X फैक्टर माना जा रहा है, लेकिन भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो इन दोनों से कई कदम आगे है।
वीरेंद्र सहवाग ने माना था लोहा
टी20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि अगर हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से चल गए तो भारत को जीत से कोई नहीं रोक सकता। उस सयम यही दिखा भी था। हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे थे और भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। आज भी माहौल वही है। पाकिस्तान सामने है तो हार्दिक पंड्या अपनी उस खराब फॉर्म को याद करते हुए पलटवार करना चाहेंगे।
हार्दिक पंड्या हैं गजब की फॉर्म में
हार्दिक पंड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप की नाकामियों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में जबरदस्त वापसी की थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को खिताब जितवाते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। हाल फिलहाल में भी उनकी फॉर्म गजब की है। कुंग फू पांडा नाम से मशहूर यह खिलाड़ी अगर चल गया तो गेंद से 4 ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ने का दम रखता है। दूसरी ओर, अगर बल्ले से चल गया तो उनसे अधिक खतरनाक बल्लेबाज पूरे भारतीय खेमे में नहीं है।
कप्तान रोहित भी जानते हैं कितना असरदार हैं हार्दिक
कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। जब आईपीएल में हार्दिक पंड्या अच्छा कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि यह नेशनल टीम के लिए अच्छा है। हार्दिक पंड्या कम गेंदों में चौके-छक्के की बौछार करने में सक्षम हैं। आखिरी के ओवरों में उनका बल्ला चलना जरूरी है और अगर उनके 4 ओवर अच्छे रहे तो भारतीय टीम के लिए सोने पर सुहागा होगा। यह टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आज के मुकाबले में वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
मेलबर्न में हवाई शॉट नहीं हैं आसान
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम अन्य मैदानों की अपेक्षा बड़ा है। यहां चौके-छक्के आसानी से नहीं लगेंगे। खासकर हवाई शॉट खेलने से बल्लेबाज थोड़ा कतराएंगे, क्योंकि अन्य मैदानों पर कई बार गेंद बल्ले का ऐज लेकर भी बाउंड्री पार कर जाती है। यहां हालांकि अगर बाउंड्री के पार गेंद को भेजना है तो शॉट दमदार होना चाहिए। अगर थोड़ा भी चूक होता है तो छक्के की जगह विकेट गिर सकता है। यह बात जरूरत भारतीय टीम के मन में होगी।