Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट के जय-वीरू… हार्दिक पंड्या और धोनी पर चढ़ा शोले का रंग, शेयर की ये खास तस्वीर

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए रांची में हैं। यहां पहुंचने के बाद हार्दिक सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे। अपनी इस मुलाकात की पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर भी शेयर की है।

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए तैयार हैं। पंड्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी है। रांची पहुंचने के साथ ही पंड्या ने सबसे पहले टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात की तस्वीर भी हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

हार्दिक ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘शोले का दूसरा भाग जल्द आने वाला है।’

धोनी-हार्दिक का है खास कनेक्शन

भारतीय टीम जब भी रांची जाती है तो टीम के खिलाड़ी धोनी से जरूर मिलते हैं। वहीं हार्दिक पंड्या का धोनी के साथ एक साथ माना जाता है। पंड्या ने खुद कई बार ये कहा है कि वे माही भाई से प्रेरित हैं और उन्होंने धोनी को देखकर ही सीखा है की कैसे कप्तानी की जाती है और किस तरह मैदान पर शांत रहा जाता है। पंड्या अक्सर धोनी के साथ पार्टी में भी नजर आए हैं।

टीम इंडिया के फ्यूचर कप्तान हैं पंड्या

माना जा रहा है कि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और हार्दिक पंड्या को टीम के लिए कप्तान के तौर पर तैयार किया जा रहा है। यही कारण है कि उन्हें लगातार दो टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा हाल ही में टीम के लिए वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। न्यूजीलैंड से पहले हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम के कप्तान थे।

रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को सिर्फ टेस्ट और वनडे में कप्तान बनाए रखने के पक्ष में है जबकि हार्दिक पंड्या को 2024 टी20 विश्व कप से पहले नेतृत्वकर्ता के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

भारत न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदा था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।