जिला सोलन के हरिपुर गुरुद्वारा में अब भोग को एफएसएसएआई प्रमाणिकता मिल चुकी है। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा सहायक नियंत्रक एलडी ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हरिपुर गुरद्वारा में जो प्रसाद दिया जाता है उसकी गुणवत्ता ठीक है और उसे बनाते समय सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है इस बात का सर्टिफिकेट एफएसएसएआई द्वारा गुरुद्वारे को दिया गया है। एलडी ठाकुर ने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा जारी इस सर्टिफिकेट को भोग सर्टिफिकेट कहते है। जो संस्थान विभाग द्वारा जारी नियमों और निर्देशों का पालन करता है उस संस्थान को यह सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।
अधिक जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा सहायक नियंत्रक एलडी ठाकुर ने बताया कि हरिपुर गुरुद्वारा साहिब को भोग प्रमाण पत्र एफएसएसएआई द्वारा जारी किया गया है। इस सर्टिफिकेट से यह साबित होता है कि गुरुद्वारे में वितरित किया जाने वाला प्रसाद खाने योग्य है और, उसके बनाने में सभी तरह के आवश्यक नियमों की अनुपालना की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में जटोली मंदिर और शूलिनी मंदिर को ही यह सर्टिफिकेट हासिल है। अब तीसरा सर्टिफिकेट हरिपुर गुरद्वारे को मिला है। उन्होंने कहा कि यह सर्टिफिकेट लेना ज़रूरी नहीं है लेकिन सर्टिफिकेट हासिल करना संस्थान के लिए बड़ी गर्व की बात है।