हिमाचल में जहाँ एक और स्कूल बंद पड़े है शिक्षा न के बराबर हो रही है। परीक्षाएं रद्द हो चुकी है ज़्यादातर विद्यार्थी इस व्यवस्था से परेशान नज़र आ रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। लेकिन इस दौरान भी सोलन के दो युवाओं हर्षित जैन और हिमांशु यादव ने शिक्षा व्यवस्था से हार नहीं मानी और वह अध्यापक जियालाल शर्मा से ऑनलाइन ट्यूशन लेते रहे। दोनों विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की और उन्होंने एनटीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। यह परीक्षा अभी राज्य स्तर पर हुई है और अब दोनों युवा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देंगे। जिसमें करीबन दस लाख युवा भाग लेंगे। अगर यह परीक्षा भी वह उत्तीर्ण कर लेंगे तो भारत सरकार द्वारा उनकी शिक्षा का पूरा खर्चा उठाया जाएगा। बड़े बड़े शिक्षण संस्थान इन बच्चों को अपने संस्थान पर लेजाने के लिए तैयार रहती है।
ट्यूशन टीचर जियालाल शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि हर्षित जैन और हिमांशु यादव बहुत बुद्धिमान छात्र है जो सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है। उन्हें फक्र है कि जिला सोलन से दो युवाओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है और यह दोनों छात्र उनकी एकेडमी के हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल से 56 युवाओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जिसमे से हर्षित जैन ने हिमाचल में दूसरा और हिमांशु यादव ने चौबीसवाँ रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह दोनों छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को भी अवश्य उत्तीर्ण करेंगे।
2021-06-24