हर्षित जैन ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक बार फिर सोलन का नाम रौशन कर दिया है। जिसके चलते सोलन में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है। यह एनटीएससी परीक्षा पहले एससीईआरटी द्वारा हिमाचल स्तर पर आयोजित की गई जिसमें हर्षित जैन और हिमांशु ने सोलन से सफलता हासिल की थी। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर केवल हर्षित जैन ने ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा तब तक स्कॉलरशिप मिलता है जब तक की वह पढ़ना चाहेगा । गौर तलब है कि यह स्कॉलरशिप विद्यार्थी को हर माह मिलता है। यह जानकारी हर्षित जैन के अध्यापक जियालाल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हर्षित जैन उनकी एकेडमी का छात्र है और वह काफी होनहार प्रतिभाशाली और मेहनती है। जिसकी वजह से वह अपने लक्ष्यों को हासिल कर पा रहा है।
अध्यापक जियालाल ने बताया कि पहले चरण में यह परीक्षा केवल हिमाचल स्तर पर हुई थी जिसमें हिमाचल के 56 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी। दूसरे चरण में देश भर से 8000 विद्यार्थियों ने एनटीएससी प्रतियोगिता में भाग लिया। और उनमें से केवल 2021 विद्यार्थियों को चुना गया। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि इन चुने हुए विद्यार्थियों में से हर्षित जैन का रैंक 277 वां आया है। आज सारा सोलन हर्षित पर गर्व कर रहा है और उनकी एकेडमी के लिए भी गौरव की बात है कि हर्षित ने उनकी एकेडमी में भी शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने हर्षित जैन के मंगल भविष्य की कामना की।