Haryana DSP Murder: नूंह डीएसपी को कुचलने वाला डंपर चालक राजस्थान से गिरफ्तार, रिश्तेदार के यहां भागकर आया था

DSP Surendra Singh Murder Update: मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में नूंह के डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया
  • मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया
गुरुग्राम: नूंह पुलिस ने हरियाणा के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी अवैध खनन की जांच में शामिल थे। मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमने मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र लगभग 30 साल है और वह पचगांव का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों के यहां भाग गया था। हम उसके अन्य साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’

नूंह क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नरेश यादव की टीम ने भरतपुर जिले के गांव गंगौरा से अरेस्ट कर लिया है। टीम ड्राइवर को लेकर नूंह के लिए चल चुकी है। आरोपी शब्बीर गांव में एक चाय की दुकान पर बैठा था। वहां गांव के साथ लगती पहाड़ी में खदान है जिसे राजस्थान सरकार ने लीज पर दिया हुआ है। शब्बीर का वहीं बतौर चालक नौकरी करने का प्लान था।

अवैध खनन की जांच कर रहे तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में एक ट्रक चालक ने कुचल दिया था। डीएसपी अरावली पहाड़ियों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने तावडू के पास पचगांव गए थे।

नूंह में डीएसपी की मौत पर विरोध प्रदर्शन
नूंह जिले के तावडू में अवैध खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। एक और इस मामले में विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कठघरे में खड़ा कर रहा है तो वहीं दूसरी और अब तावडू के लोग सड़कों पर आ गए हैं। तावडू में आज लोगों ने पैदल मार्च निकाला जिसमें उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
तावडू के लोगों ने आज विरोध जताते हुए पूरे बाजार को बंद रखा साथ ही हाथ में तख्ती और बैनर लेकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। वही लोगो ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा लोगों का गुस्सा और ज्यादा आक्रोशित हो सकता है। इसके अलावा लोगों ने यह भी मांग की है कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। लोगों ने कहा की अवैध खनन के चलते न केवल पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं बल्कि लोगों के लिए भी एक बड़ा खतरा है।