राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक मोहाली के न्यू चंड़ीगढ़ स्थित सुखविलास रिजॉर्ट में शिफ्ट हो गए है. यहीं से सभी विधायक 10 जून की सुबह सीधा विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे. वहीं रिजॉर्ट में पहुंचने वालों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्ंयत चौटाला भी मौजूद रहे. जेजेपी-बीजेपी के सभी विधायक रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं.
वहीं कांग्रेस भी अपने विधायकों को रायपुर के एक रिजॉर्ट में लेकर गई है. इस पर हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा के पास 40 विधायक हैं जबकि हमारी सहयोगी पार्टी के पास 10 एमएलए हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कांग्रेस के पास 31 विधायक होने के बाद भी वह चिंतित क्यों है? इससे पता चल रहा है कि कांग्रेस पार्टी बंट चुकी है. हमें घबराने की जरूरत नहीं है. हम केवल विधायकों को वोट करने का तरीका समझाने रिजॉर्ट में आये हैं.
वहीं पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि उनकी पार्टी के पास हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजय माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या है. कार्तिकेय शर्मा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के बाद राज्यसभा चुनाव में मुकाबला रोचक हो जाने के बीच हुड्डा ने कहा, हमारे पास पर्याप्त संख्या है और हमारा प्रत्याशी आसानी से जीतेगा.