हरियाणा के युवक की जर्मनी में लूट के इरादे से हत्या, 3 महीने पहले आया था घर

हरियाणा के करनाल जिले के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हत्या कर दी गई. संदीप बालू गांव से 2015 में साउथ अफ्रीका गया था और उसके बाद वहां से जर्मनी. 2017 से संदीप जर्मनी में था और मेहनत कर रहा था. वो कुछ पैसे अपने परिवार के लिए करनाल भी भेज देता था. संदीप के पिता के दोनों हाथ काम नहीं करते. इसलिए सन्दीप के भरोसे ही पूरा परिवार था. संदीप का छोटा भाई पढ़ रहा है तो सन्दीप उसकी पढ़ाई के लिए भी वहां से कुछ पैसे भेज देता था. उसकी तीन 3 बहनों की शादी हो चुकी है.

संदीप अपने बुजुर्ग पिता का सहारा था. लेकिन 8 जून को उसकी जर्मनी में लूट के इरादे से हत्या कर दी गई. जर्मनी में सन्दीप की शादी हो चुकी थी. उसकी एक 2 साल की बच्ची थी, वो अपने परिवार के साथ खुश था. संदीप वहां पर शेफ की नौकरी कर रहा था. 7 जून शाम को उसकी अपने परिजनों से बात हुई और जल्द फिर से बात करने का कहकर फोन कट हो गया. लेकिन अगले दिन जो सन्दीप के छोटे भाई को मैसेज मिलता है उसे पढ़कर सबके होश उड़ जाते हैं.

संदीप जब काम से कुछ डिलीवरी देने जा रहा था तो उसकी लूट के इरादे से हत्या कर दी गई.

संदीप जब काम से कुछ डिलीवरी देने जा रहा था तो उसकी लूट के इरादे से हत्या कर दी गई. परिवार में मातम पसरा हुआ है. बालू गांव में मां, बाप, भाई, रिश्तेदार किसी के आंसू थम नहीं रहे. क्योंकि मार्च में ही वो करनाल आया था. अपने परिवार के साथ वक़्त बिताकर गया था. लेकिन अब इस घर में उसकी यादें बची हैं.

परिवार चाहता है या तो उसका शव यहां आ जाए ताकि सभी उसे अंतिम बार देख लें या फिर परिवार का एक सदस्य प्रशासन या सरकार की मदद से वहां चला जाए ताकि उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो सके. जिस सन्दीप के भरोसे पूरा परिवार करनाल में था अब वो सन्दीप इस दुनिया में नहीं है और अपने पूरे परिवार को अकेला छोड़कर इस दुनिया से चला गया है.