चंबा के डलहौजी में होटल के बाहर पार्क थी टैक्सी
चंबा। हिमाचल के पर्यटन नगरी डलहौजी (Dalhousie) में एक टैक्सी (Taxi) में व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान अमित कुमार (36) निवासी हरियाणा (Haryana) के रूप में हुई है। व्यक्ति का शव कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बस अड्डा डलहौजी के पास ही एक होटल की पार्किंग में यह टैक्सी खड़ी। जिसके अंदर अमित का शव मिला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को व्यक्ति गाड़ी में सोया था और किसी कारण उसकी मौत हो गई।
यह टैक्सी चालक पर्यटकों (Tourists) को यहां घुमाने के लिए डलहौजी लेकर आया था। जब सुबह पर्यटक वाहन तक पहुंचे तो कई बार आवाज लगाने तथा खटखटाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उसके बाद ही युवक की मौत का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना डलहौजी के प्रभारी एसएचओ अनिल शर्मा ने बताया कि मौत की असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।