हरियाणा के मात्र 19 वर्षीय प्रमोद अग्रवाल ने इतनी कम उम्र में ही सात समंदर पार विदेश की धरती पर पायलट बनने का गौरव प्राप्त किया है. पायलट बनने की उपाधि प्राप्त कर इस लड़के ने अपने परिवार, शहर, राज्य और पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है.
हरियाणा का 19 वर्षीय लड़का बना पायलट
प्रमोद हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे के निवासी हैं. अंतर्राष्ट्रीय तौर पर उड़ान भरने की उपाधि मिलने की खबर जब पायलट प्रमोद अग्रवाल के घर पहुंची तो इसे पूरे इलाके में फैलते देर ना लगी. इसके बाद तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. बेटे की इस बड़ी उपलब्धि से पिता उपेंद्र अग्रवाल और ताऊ जितेंद्र अग्रवाल के साथ साथ परिवार के अन्य सभी सदस्य खुशी से झूम उठे हैं. उन्होंने कहा कि होनहार बेटे की मेहनत के कारण ही आज उनका सपना साकार हुआ है.
इस तरह पूरी हुई पायलट बनने की प्रक्रिया
NBT की रिपोर्ट के अनुसार पिता उपेंद्र अग्रवाल ने अपने पायलट बेटे प्रमोद अग्रवाल की उपलब्धि के बारे में बताया कि प्रथम चरण के तहत उसे सोलो फ्लाइंग करने की स्टीप मिली थी, जिसके तहत वह अकेला ही उड़ान भर सकता था. प्रोटोकॉल के फॉलो करते हुए पहली उड़ान भरने वाले प्रमोद अग्रवाल को पानी की बौछारों से नहलाया गया था, इसके साथ ही उनके जहाज को पानी से धोया गया था. इसके पश्चात ही उन्होंने पहली उड़ान भर कर यह उपब्धि हासिल की थी. उन्होंने बताया कि इसके एक महीने के बाद उसे दूसरी स्टीप के तहत पी.पी.एल. लाइसेंस प्रदान किया गया था.
प्रमोद के पिता ने बताया कि इसके 6 महीने बाद उन्हें तीसरी स्टीप मिली और एक साल के अंतराल में वह पूरी तरह पायलट बन गए. उनकी वर्दी पर फोर्थ स्टीप और कैप के साथ उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई. उसके बाद करीब 1500 घंटों की फ्लाइंग के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय तौर पर उड़ान भरने की उपलब्धि मिली.
परिवार और परिजन हैं बेहद खुश
एक छोटे से शहर में जन्मे, पले बढ़े और पढ़े प्रमोद के लिए विदेश की धरती पर उड़ान भरना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उनके साथ साथ उनकी उपलब्धि से उनके परिजन भी बहुत खुश हैं. इस खुशी में उनके मॉडल टाऊन क्षेत्र में स्थित घर में महिलाओं ने एकत्रित हो प्रमोद अग्रवाल की माता किरण अग्रवाल के साथ मंगल गीत गाए और मिठाई बांटकर इस उपलब्धि की खुशी भी मनाई.
जैसे ही पायलट बनने की सूचना परिवार को मिली तो उसके पिता उपेंद्र अग्रवाल सोनू ने ट्विटर पर बेटे को संदेश देते हुए कहा कि ‘आपके पिता होने पर गर्व है. शाबाश पायलट प्रमोद अग्रवाल तुमने पूरे परिवार का सपना पूरा किया है.’