नाहन में HAS अधिकारी को सुबह की सैर के दौरान पालतू कुत्ते ने काटा, केस दर्ज…

नाहन, 3 सितंबर : शहर की सैरगाह विला राउंड में एक एचएएस अधिकारी को पालतू कुत्ते ने निशाना बना लिया। एसी टू डीसी के पद पर तैनात अधिकारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इसके मुताबिक वो सुबह के वक्त सरकारी कालोनी के नजदीक ही घूम रहे थे। अचानक ही एक पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि अधिकारी लहूलुहान भी हो गए। पुलिस ने आईपीसी की धारा-289 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि सुबह के वक्त पालतू कुत्तों को घुमाने के पीछे मकसद जानवर के शौच का रहता है।

ऐतिहासिक शहर की चार समस्याएं जानवरों से जुड़ी हैं। आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, आवारा कुत्तों के लिए डाॅग प्रेमियों की भी कमी नहीं है। लेकिन कई बार ये कुत्ते आक्रामक भी हो जाते हैं।

दूसरी समस्या ये है कि सुबह-शाम सड़कों पर कुत्ते घुमाए जाते हैं। इससे सड़कों पर गंदगी तो फैलती ही है, वहीं आवारा कुत्तों के साथ पालतू कुत्तों की भिडंत भी आम है।

इसके अलावा टैग लगे आवारा पशुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं बंदरों की समस्या तो दशकों पुरानी हो चुकी है। खास बात ये है कि बंदर तो अब मुद्दा ही नहीं रहे हैं, क्योंकि उनकी जगह आवारा व पालतू कुत्तों ने ले ली है।

उल्लेखनीय है कि चंद सप्ताह पहले ही प्रशासन ने सड़कों पर घुमाए जाने वाले कुत्तों को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया था। लेकिन शायद ही इस पर एक भी कार्रवाई हुई हो। इस बात का अंदाजा आप खुद ही लगाइए कि आवारा कुत्तों-जानवरों के बीच संकीर्ण सड़कों पर ट्रैफिक की हालत क्या होती होगी। दीगर ये भी है कि शहर में कुछ प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आवारा बैल व सांड भी नजर आते हैं।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए डीएसपी मीनाक्षी शाह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़ित प़क्ष का बयान कलमबद्ध किया गया है। साथ ही मेडिकल भी किया गया है।