ST Status के नाम पर Vote मांगने के लिए घासनियों में पंहुचे हाटी समिति पदाधिकारी

ST Status के नाम पर Vote मांगने के लिए घासनियों में पंहुचे हाटी समिति पदाधिकारी

गिरिपार को Shedule Tribe Status के नाम पर इस बार BJP को समर्थन का ऐलान कर चुकी Hati Samiti के पदाधिकारियों द्वारा इन दिनों खेत खलिहानों व Ghasniyon में जाकर जागरूकता अथवा प्रचार अभियान तेज कर दिया है। HVM अथवा Hati Samiti पदाधिकारी डॉ रमेश सिंगटा व प्रदीप आदि ने सोमवार को Ronhat उपतहसील के आधा दर्जन गांवों की आधा दर्जन गांवों के खेत खलिहानों व घासनियों में अपने Brochure अथवा प्रपत्र बांटे। उन्होंने कहा कि, Giripaar को ST Status की 55 साल पुरानी मांग पूरी हो चुकी है और गिरिपार के करीब 50 हजार परिवारों तक वह अपना संदेश पंहुचाएगे। गौरतलब है कि, इन दिनों उपमंडल संगड़ाह अथवा नौहराधार तहसील के प्रवास पर मौजूद केंद्रीय Hati Samiti President Dr Ami Chand Kamal गत सप्ताह ही गिरिपार को अनुसूचित जनजाति Issue पर इस Election मे BJP को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। समिति पदाधिकारियों के अनुसार इस बारे Transgiri की 154 पंचायतों में जनजागरण अभियान चल रहा है। गौरतलब है कि, Shillai व Renukaji के Congress MLA BJP पर बिना Notification जनजातीय दर्जे पर Vote मांगने के आरोप लगा चुके हैं। उधर हाटी समिति पदाधिकारियों की मानें तो ST Status संबंधी पहली Notification गत 13 अप्रैल को RGI में Registration के दौरान हो चुकी है, जबकि दूसरी गत 14 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद हुई है। डॉ अमीचंद कमल के अनुसार इस बारे High Court में CWP विचाराधीन होने व Himachal Election के चलते हाटी समिति ने ही चुनावी बेला में सरकार से इसे लेकर जल्दबाजी न करने का आग्रह किया था।