इस समय बिहार के हाजीपुर जिले की दो महिला सिपाहियों की खूब सराहना हो रही है. इन महिला सिपाहियों ने लुटेरों से लड़ कर बैंक को लुटने से बचा लिया है. बैंक लूटने के इरादे से पहुंचे लुटेरों का पूरा गैंग दो महिला सिपाहियों की हिम्मत के आगे डर कर भाग निकला. इस घटना के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में इन बहादुर महिला सिपाहियों की तारीफ हो रही है.
बैंक में घुस आए 3 लुटेरे
Jagran
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में नियमित रूप से चलने वाला नकद लेन देन का काम हो रहा था. 2 महिला कॉन्स्टेबल बैंक के गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात थीं. इसी दौरान अचानक से 3 लुटेरे चेहरे पर मास्क लगाए बैंक में घुस गए. लुटेरों ने जैसे ही बैंक में प्रवेश किया तभी महिला सिपाहियों ने उन्हें रोक कर पूछताछ करना शुरू कर दिया. इससे लुटेरे घबरा गए और उन्होंने देखते ही देखते दोनों महिला पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तान दी.
महिला सिपाहियों ने दिखाई बहादुरी
Twitter
पिस्टल देख कर जहां लोगों का डर जाना स्वाभाविक होता है, वहीं इन दो महिला सिपाहियों ने बहादुरी ददिखाई. लुटेरों को पिस्टल लहराते देख इन्होंने तुरंत ही उन पर धावा बोल दिया. पिस्टल लहराते लुटेरों और SLR के साथ महिला सिपाहियों के बीच हाथापाई होने लगी. हथियारों से लैस लुटेरों ने दोनों महिला सिपाहियों को पिस्टल दिखाकर डराने और हथियार छीनने की कोशिश की लेकिन दोनों सिपाहियों ने हार नहीं मानी. दोनों ने जान की परवाह किए बिना लुटेरों का डटकर मुकाबला किया. दोनों की बहादुरी देख लुटेरों को बैंक से भागना पड़ा.
दांत टूटा, हाथ में लागी चोट
दो महिला कॉन्स्टेबल में से एक जूही ने इस घटना के संबंध में मीडिया को बताया कि, “हमने तीनों से पूछा कि कोई काम है? इस पर उनमें से एक ने बताया कि हां तीनों को काम है. इसके महिला पुलिसकर्मियों ने उनसे पासबुक दिखाने को कहा लेकिन पासबुक दिखाने की जगह इन्होंने सीधे पिस्टल तान दिया. जूही ने बताया कि वे पिस्टल दिखा कर उनकी राइफल छीनने लगे. इसके बाद दोनों उनसे भिड़ गईं. इस हाथापाई के दौरान जूही का दांत टूट गया और हाथ में भी चोट लगी. उन्होंने दूसरी कॉन्स्टेबल की राइफल छीनने की भी कोशिश की. बहुत खींच तान हुई. इसके बाद जूही और उनकी साथी फायरिंग करने लगे तो वो भाग गए. जूही ने बताया कि तीनों के पास पिस्टल थी.
पुलिस लुटेरों की बाइक और CCTV के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांबाज महिला सिपाहियों को शाबाशी दी. SDPO सदर ओम प्रकाश ने मीडिया से बताया कि ग्रामीण बैंक सेंदुआरी में लूट के इरादे से 3 लुटेरे पहुंचे थे. वहां महिला कॉन्स्टेबल तैनात थीं, उन्होंने साहस दिखाते हुए तीनों को भगा दिया. लुटेरों की 2 बाइक बरामद हुई हैं. महिला सिपाहियों को चोट लगी है. जांबाज सिपाहियों ने साहस का काम किया है.