बी० एल० सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र का प्रथम हवन किया
गया। हवन में विद्यालय के चेयरमैन श्री अशोक शर्मा जी , निर्देशक श्रीमती वीना बक्शी जी , स्कूल
प्रधानाचार्या श्रीमती रुचिका जी , विद्यालय के सभी अध्यापक तथा कक्षा ग्यारवी व् बाहरवीं के विद्यार्थियों ने
आहुति डालकर सभी के मंगल व् उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चो ने माँ सरस्वती की पूजा – अर्चना
कर उनसे अनिष्ट निवारण हेतु , सबकी सुरक्षा , उच्च स्तरीय विद्योपार्जन हेतु आशीर्वाद माँगा। विद्यालय
की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचिका जी ने नए सत्र के आरम्भ पर बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
2021-02-16