नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने बताया कि परवाणु में पिछले पांच वर्षों में यहाँ की मुख्य समस्याओं को समाप्त करने का पूर्ण प्रयास किया गया ताकि लोगों को हो रही असुविधाओं से निजात मिल सके | उन्होंने कहा कि परवाणु वासियों को पानी बिजली और सीवरेज की मूल भूत सुविधाएँ नहीं मिल रही थी | उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से इन समस्याओं को हल किया | परवाणु में जगह जगह पानी के टैंक बनाए गए | सीवरेज लाइन की व्यवस्था की जा रही है | जिसके आरम्भ होने पर यहाँ के लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी | परवाणु को कूड़ा रहित बनाने का प्रयास किया गया जिसमे नगर परिषद परवाणु को भरपूर सफलता मिली आज के समय में परवाणु में कूड़े की समस्या न के बराबर है |
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने बताया कि परवाणु वासियों को गर्मियों में पानी की भारी समस्या होती थी | इस लिए उन्होंने कामली में पानी का टैंक बनवाया और वार्ड नंबर चार में खराब पड़े टैंक को ठीक करवाया गया | जिस से अब परवाणु में पानी की व्यस्था सुचारु हो चुकी है | पानी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए करीबन 8 करोड़ रूपये खर्च किए गए | उन्होंने कहा कि परवाणु को आज से 50 वर्ष पूर्व केवल 5000 की आबादी के लिए बसाया गया था लेकिन अब यहाँ की जनसख्यां करीबन 50 हज़ार को छु रही है जिसकी वजह से सीवरेज की भारी दिक्कत का लोगों को सामना करना पड़ रहा था लेकिन परवाणु में 86 करोड़ रूपये की सीवरेज योजना पर काम चल रहा है | जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा | जिस से परवाणु और इसके साथ लगते गाँवों को इसका फायदा मिलेगा | उन्होंने बताया कि परवाणु में कूड़े की व्यवस्था की गई जिसकी वजह से शहर वासियों को कूड़े से निजात मिल चुकी है |
—