आपने बुक की है Mahindra Scorpio N ? जानें कब शुरू होगी डिलिवरी

नई दिल्ली. महिंद्रा ने नई 2022 स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) जून 2022 में लॉन्च की थी. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 11.99 लाख रुपये से 23.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की प्राइस रेंज में उपलब्ध है. कंपनी ने घोषणा की है कि नई स्कॉर्पियो-एन की डिलिवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू होगी.

 Z8L वेरिएंट की डिलिवरी पहले

कंपनी टॉप-स्पेक स्कॉर्पियो-एन Z8L वेरिएंट की डिलिवरी को प्राथमिकता देगी. कंपनी पहली 25,000 यूनिट्स की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को पहली डिलिवरी देगी. पहले ऑर्डर लगभग 4 महीने के एवरेज वेटिंग पीरियड के साथ आते हैं. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पहले 10 दिनों के भीतर 7,000 यूनिट देने की घोषणा की है.

1 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर

महिंद्रा ने यह भी घोषणा की है कि पहली 25,000 बुकिंग में Z8L वेरिएंट की डिलिवरी नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी. आपको बता दें, स्कॉर्पियो-एन को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. कार को केवल 30 मिनट में 1 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर मिले थे.नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 5 ट्रिम लेवल – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में उपलब्ध है. इसके अलावा यह कार 6 और 7 सीट लेआउट में खरीदी जा सकती है. यह दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है- एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल. जहां पेट्रोल इंजन 200bhp और 370Nm (MT) / 380Nm (AT) टार्क को बाहर निकालता है, वहीं डीजल इंजन निचले वेरिएंट पर 130bhp और 300Nm और टॉप वेरिएंट 370Nm (MT) / 400Nm (AT) के साथ 175bhp पावर जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं.