आज के समय में कई लोगों की चाहत होती है कि उनका आलीशान घर हो, जहां वो अपने परिवार के संग खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें. लेकिन वही घर अगर आपसे कोई छीन ले तो ऐसा लगेगा कि मानो आपकी दुनिया ही उजड़ गई है.
एक कपल के साथ ठीक ऐसा ही हुआ. उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च कर एक आलीशान घर ख़रीदा, लेकिन दबंगों ने उस पर कब्ज़ा कर लिया. उनके पास घर की लीज पेपर भी हैं. इसके बावजूद ये लोग घर खाली करने से इंकार कर रहे हैं.
Aajtak
क्या है पूरा मामला?
द सन की एक खबर के मुताबिक, कपल ने 3 करोड़ रुपए खर्च करके 5 बेडरूम वाला आलीशान घर खरीदा था. लेकिन जब तक वो कपल इस घर में शिफ्ट होता, उससे पहले ही दबंगों ने उसके करोड़ों के घर पर कब्ज़ा कर लिया.
बता दें कि अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाला कपल जब अपनी खरीदी प्रॉपर्टी से होकर गुजर रहा था. तब उसने कुछ लोगों को घर में घुसते देखा. ऐसे में उसने रियल स्टेट एजेंट से पूरा माजरा पूछा. रियल स्टेट एजेंट ने बताया कि कोई उनके घर पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है. घर में घुसे अनजान लोगों से कपल की बहस भी हुई.
Aajtak
पुलिस तक पहुंचा केस
कब्ज़ा करने वालों के पास घर के लीज पेपर भी हैं. जब मामले की सूचना पुलिस को दी गई. तब पुलिस ने कथित किराएदारों से पूछताछ की. जांच में पता चला की कब्ज़ा करने वाले किराएदार के पास जो कागज हैं वो ठीक नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मामले को सिविल केस करार दिया है. वहीं कब्ज़ा करने वाले लोग भी भी उस मकान में रह रहे हैं. उन्होंने घर में प्राइवेट प्रॉपर्टी का बोर्ड भी लगा दिया हैं. रियल स्टेट वाले का कहना है कि मेरे क्लाइंट्स बहुत परेशान हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस मामले में क्या करुं. वहीं पीड़ित कपल बैंक से भी पूछताछ कर रहा है कि कैसे कोई उनके घर में घुस सकता है और उसे अपना बता सकता है.