क्या अब तक आपको भी नहीं मिले 11वीं किस्त के पैसे? तो लाभ पाने के लिए तुरंत कर लें ये काम

Kisan Yojana 11th Installment: राज्य सरकारें अपने प्रदेश के लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं, जिनका उद्धेश्य जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना होता है। ठीक इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा भी कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जो पूरे देश के लोगों के लिए होती है। ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसके अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में पात्र किसानों के बैंक खाते में ये पैसे सीधे भेजे जाते हैं। बीते दिनों सरकार ने 11वीं किस्त जारी की, लेकिन इस दौरान कई किसान ऐसे हैं जिन्हें किस्त के पैसे नहीं मिले हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके पास अभी 11वीं किस्त के पैसे लेने का एक मौका कैसा है। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में बताते हैं…
पहले जानें क्यों अटके होंगे पैसे

दरअसल, पैसे अटकने का कारण ये हो सकता है कि आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी। सरकार ने पहले ही कहा था कि योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर आपने ये अब तक नहीं करवाई है, तो आप 31 जुलाई 2022 तक इसे करवा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप ई-केवाईसी करवा लेते हैं, और आपके फॉर्म से लेकर आवेदन तक में कोई अन्य कमी नहीं पाई जाती है। तो ऐसी स्थिति में आपको 11वीं किस्त के पैसे मिल सकते हैं।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कैसे मिल सकती है

अगर आपको 11वीं किस्त का लाभ अब तक नहीं मिला है, तो आप ऐसे में हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए मदद ले सकते हैं। यहां पर आपको अपनी समस्या बतानी होती है और फिर यहां से आपकी उचित मदद की जाती है।

यहां कर सकते हैं संपर्क

योजना से जुड़े कुछ किसान लाभार्थी ऐसे हैं, जिनका नाम पिछली सूची में था पर नई लिस्ट में नहीं है यानी इनको पिछली बार किस्त के पैसे मिले और इस बार नहीं मिले। ऐसे में आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जान सकते हैं कि आपके पैसे क्यों अटके हैं।