हवलदार राकेश कुमार सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। 29 जून 1980 में बलदेव सिंह राणा और रशमा देवी के घर जन्मे राकेश कुमार ने जमा-दो तक शिक्षा हासिल की है। राकेश कुमार वर्तमान में पंजाब रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में सेवाएं दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ की सकड़ी पंचायत के जमरेला गांव निवासी हवलदार राकेश कुमार सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। 29 जून 1980 में बलदेव सिंह राणा और रशमा देवी के घर जन्मे राकेश कुमार ने जमा-दो तक शिक्षा हासिल की है। राकेश कुमार वर्तमान में पंजाब रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में सेवाएं दे रहे हैं। सेना में भर्ती होने के बाद उन्होंने शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण लिया और बतौर हवलदार बटालियन में तैनाती पाई। उन्होंने हाई एल्टीट्यूड युद्ध शैली में निपुणता हासिल की है।
पंजाब रेजिमेंट के कमान अधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त 2020 को एक ऑपरेशन में हवलदार राकेश कुमार ने मिशन के लिए स्वेच्छा से जाने का फैसला लिया। ऑपरेशन में उन्होंने दुश्मन के विरुद्ध प्रमुख सेक्शन का नेतृत्व कर बटालियन के लक्ष्य पर कब्जा किया। हवलदार राकेश कुमार ने अपने घायल साथियों को एडवांस डेर्सिंग स्टेशन तक पहुंचाया था। उनके इसी साहस को देखते हुए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। राकेश कुमार के पिता सूबेदार बलदेव सिंह राणा ने बताया कि बेटे को सेना मेडल मिलने पर खुशी है।