हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो चुका है. जिसमें कई छात्र मेहनत कर अच्छे नंबर से पास हुए हैं. वहीं प्रदेश में टॉप करने वालीं भिवानी के मढाणा गांव की रहने वाली अमिशा ने कमाल कर दिया. उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल करके राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.
अमिशा भिवानी के ईशरावल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता वेद प्रकाश हरियाणा रोडवेज में कंडेक्टर के पद पर तैनात हैं. मां सुनीता एक हाउस वाइफ हैं. अमिशा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. साथ ही अपने शिक्षकों का भी योगदान बताया है.
वहीं अमिशा प्रदेश में टॉप करके काफी खुश हैं. उनके परिवार का भी खुशी का ठिकाना नहीं है. IIT से इंजीनियरिंग करने का उनका सपना है. वो JEE Advance की परीक्षा पास कर IIT से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने अभी से प्लान बना लिया है.
फिलहाल अमिशा ने छात्रों से बिना प्रेशर के पढ़ाई करने की सलाह दी है. साथ ही रट्टा न मारने के लिए भी कहा है. अमीशा का कहना है कि जब कांसेप्ट क्लियर हो जाता है तो आप उसे नहीं भूलेंगे. बता दें कि टॉपर छात्रा का भाई राहुल भी हाईस्कूल में जिले में टॉप किया था.