हरियाणा बोर्ड के क्लास बारहवीं का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें जसमीत कौर ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से 497 अंक प्राप्त हुए हैं. तीन विषय में उन्हें 100 में 100 मार्क्स मिले हैं. उनकी कामयाबी पर उनका परिवार काफी खुश है. जसमीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है.
पिता हैं टैक्सी ड्राइवर
जसमीत संत निक्का सिंह स्कूल की छात्रा हैं. वो भविष्य में चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहती हैं. उनके पिता हरविंद्र पाल सिंह एक टैक्सी ड्राइवर हैं. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में मां मनजीत कौर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करती हैं.
यही नहीं जसमीत भी इंटरमिडियट की परीक्षा देने के बाद परिवार की आर्थिक मदद के लिए निजी कंपनी में नौकरी करने लगी थीं. ताकि, परिवार का अच्छे से गुजर बशर हो सके और उनका छोटा भाई अच्छे से पढ़ाई कर सके. जसमीत ने कहा उन्होंने मेहनत से पढ़ाई की. यह एक दिन की नहीं, बल्कि 365 दिनों की मेहनत है. स्कूल में जो पढ़ाया गया उसे ठीक से पढ़ा. होमवर्क को हमेशा पूरा किया.
जसमीत बताती हैं कि उनके पास मोबाइल है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. सिर्फ पढ़ाई के लिए व्हाट्सएप चैट का इस्तेमाल किया करती थी. जसमीत को अर्थशास्त्र में 99, बिजनेस में 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 94 और कंप्यूटर में 100 नंबर मिले हैं. उनकी कामयाबी पर उनके माता-पिता काफी खुश हैं. लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.