ब्रेक भी लगाई, हैंडब्रेक भी लगाई, लेकिन गाड़ी नहीं रूकी और खाई में गिर गई

ब्रेक भी लगाई, हैंडब्रेक भी लगाई, लेकिन गाड़ी नहीं रूकी और खाई में गिर गई

बंजार हादसे में घायल निष्ठा व राहुल ने बताई घटना से पहले की हकीकत
कुल्लू अस्पताल में घायलों से मिले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

कुल्लू : बंजार के जलोड़ा में हुए हादसे में जहां 7 पर्यटकों की मौत हो गई वहीं 10 पर्यटकों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि भी प्रदान की। इस टेंपो ट्रैवलर में बाहरी राज्यों से पर्यटक जीभी व बंजार की वादियों का मजा लेने के लिए आए थे, लेकिन जलोड़ी दर्रा की खतरनाक सड़क ने 7 पर्यटकों की जान ले ली। इस दुर्घटना में घायल युवती निष्ठा ने बताया कि वह कुल्लू-मनाली घूमने आए थे। रविवार शाम को जब ट्रैकिंग करने के बाद वापस जिभी में होटल के लिए आ रहे थे तो जलोड़ा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई। निष्ठा ने बताया कि इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लग रही थी। चालक ने हैंड ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी और इस तरह से यह दुर्घटना पेश आई।
वहीं, हिसार निवासी राहुल गोस्वामी ने बताया वह सरकारी नौकरी में सेवारत है। वह अपने दोस्त के साथ ट्रैवल एजेंसी के जरिए कुल्लू-मनाली घूमने आए थे। यहां पर 24 सितंबर को जिभी नामक स्थान पर पहुंचे। यहां एक होटल में कमरा लिया और सुबह सभी ने ट्रैकिंग करने की योजना बनाई। इसके बाद सभी लोग जलोड़ी जोत की तरफ ट्रैकिंग पर गए और शाम को वापस आ रहे थे। वापसी में बहुत उतराई थी। गाड़ी गर्म हो गई थी। चालक ने कहा कि इसे ठंडा करना होगा। कुछ देर वहां पर रुके रहे और गाड़ी ठंडी हो गई। इसके बाद जैसे ही चलना शुरू किया। करीब 10 से 15 मिनट बाद चालक ने ब्रेक दबाने का प्रयास किया, लेकिन ब्रेक काम नहीं कर रही थी। हालांकि चालक ने हैंडब्रेक को भी उठाया, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी और देखते ही देखते खाई में समा गई। इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। जब आंख खुली तो अस्पताल में थे।
वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि घायलों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को घर पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। सरकार के द्वारा मृतक के परिजनों को राहत प्रदान की जाएगी।
मृतकों की सूची
1. ऋषभ राज, 236 शक्कर मंडी रोड मुख्तार साहब का मकान रसूलाबाद जौनपुर उत्तर प्रदेश
2. अंशिका जैन, 493/4 मासूमगंज दली राज डीगुडिय़ा लखनपुर उत्तर प्रदेश
3. सौरव, 567 न्यू कॉलोनी हुसैनपुर जौनपुर दिल्ली
4. प्रियंका गुप्ता, दिल्ली
5. किरण, प्लॉट नंबर 134/10 10 प्रताप नगर दिल्ली
6. आदित्य, 756 श्याम पैलेस सेक्टर 14 झांसी उत्तर प्रदेश
7. आनंदमय 155 6टीएच लेन निशातगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश
घायलों की सूची
1. जय अग्रवाल, निवासी 84 नियर गिरजा अपार्टमेंट नेहरू कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश
2. राहुल गोस्वामी, एचएन 119/13 कुशवन मोहल्ला मुल्तानी चौक हिसार हरियाणा
3. अभिनव सिंह, एनएच के 1/1 370 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश
4. चालक अजय चौहान, मकान नंबर 170 ठलीच करेड़ा मोहन नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
5. ऋषभ निवासी जी4 ओल्ड डीएसयू कॉलोनी न्यू दिल्ली
6. क्षितिजा अग्रवाल मकान नंबर 15 0 4 सेक्टर 13 हिसार हरियाणा
7. प्रिया पाल मकान नंबर 5/8 ए एनआईटी-5 फरीदाबाद हरियाणा
8. ईशान गुप्ता हाउस नंबर 506 सेक्टर 21 फरीदाबाद हरियाणा
9. लक्ष्य निवासी इंदिरा गांधी जगतपुर जयपुर राजस्थान
10. निष्ठा भदोनी निवासी 7 एन/0 नंबर कृष्णा नगर दबौली कानपुर उत्तर प्रदेश