‘अमेरिका आ रहे हैं, वहां अंग्रेजों की ठठरी बांधेंगे…’ दिव्य दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

Pandit Dhirendra Krishana Shastri News: जबलपुर में दिव्य दरबार के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि वह अमेरिका जाने वाले हैं। शास्त्री ने कहा कि 15 अगस्त को वहां झंडा फहराने के लिए बुलावा है।

Dhirendra krishana shastri
अमेरिकी भक्त के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री
जबलपुर: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishana Shastri) इन दिनों जबलपुर में हैं। जबलपुर में दिव्य दरबार के दौरान उन्होंने एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब अमेरिका में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अब वहां अंग्रेजों की ठठरी बांधेंगे। दरअसल, दिव्य दरबार में उनके पास अमेरिका से श्रद्धालु आए थे। उन दोनों ने कहा कि मैं अमेरिका से आपसे मिलने के लिए आया हूं। अमेरिका से आए शख्स ने कहा कि पहले मैं बागेश्वर धाम गया था। वहां आप नहीं मिले तो यहां आया हूं। इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूछा कि आप कहां रहते हैं। उनलोगों ने बताया कि हम कैलिफोर्निया में रहते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम भी जुलाई में अमेरिका आ रहे हैं। इसके बाद वह किसी से पूछते हैं कि कब, उधर से जवाब नहीं मिलने पर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हमें पता नहीं। लेकिन हम अमेरिका आ रहे हैं। वहां 15 अगस्त को झंडा गड़ना है, उसके लिए हमें बुलाया गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम वहां भी अंग्रेजों की ठठरी बांधेंगे। इसके बाद दिव्य दरबार में आए श्रद्धालु ताली बजाने लगते हैं।

भाई-बहन से धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि आप कब आएं। इस पर उनलोगों ने कहा कि आपसे मिलने के लिए चार दिन पहले आए हैं। आप बहुत पावरफुल हैं। बागेश्वर सरकार ने पूछा कि आप यहां क्यों आए हैं। इस पर अपनी बहन के साथ आए शख्स ने कहा कि हमारे घर में सुख शांति बरकरार रहे। व्यापार आगे बढ़ता रहा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि किस चीज का कारोबार है। इस पर उसने कहा कि शराब का कारोबार है। धीरेंद्र शास्त्री सवाल सुनकर नाक सिकुड़ा लेते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उदयपुर में भी एक विवादित बयान दिया था। इसे लेकर उदयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही वह लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। अमेरिका में झंडा फहराने की बात वाला वीडियो बाबा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भी है।