सोलन में टीका महोत्सव स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूम धाम से मनाया जा रहा है | इस टीका महोत्सव में जिला वासियों को कोरोना से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है | कोरोना वैक्सीन बेहद कम लोग लगा रहे थे | इस लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए टीका महोत्सव मनाया जा रहा है | पहले प्रतिदिन करीबन 1000 नागरिकों को ही वैक्सीन लगाई जाती थी लेकिन टीका महोत्सव की वजह से अब करीबन चार गुणा नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने मीडिया को दी |
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि चार दिवसीय टीका महोत्सव स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जा रहा है | इस महोत्सव के तहत जिला सोलन में 4500 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई | सोलन शहर में 250 को वैक्सीन लगाई गई | उन्होंने 45 वर्ष से अधिक नागरिकों को आग्रह किया है कि वह अपने निकटतम वैक्सीन केंद्र में जा कर वैक्सीन लगवाएं | उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीन से किसी भी तरह का साईड इफेक्ट नहीं है | वह बिना किसी डर के वैक्सीन लगवा सकते हैं | उन्होंने कहा कि कोरोना के असर को कम करने का एक मात्र उपाय कोरोना वैक्सीन है | यह सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क लगाई जा रही है |