जिला सोलन में लगातार चोरियों की वारदाते बढ़ती जा रही है। जिला सोलन में आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना सामने आ ही जाती है जिसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब विभाग कड़ा संज्ञान ले रहा है अधिकत्तर चोरियों की घटनाएं रात के समय होती है जिसमें चोर लोगों की लाखों की कमाई पर हाथ साफ़ कर देते हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चोरियों की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्यवाही कर रहा है। अधिकतर लोग हॉस्पिटल परिसर में रात के समय मुंह ढक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।
अधिक जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस एल वर्मा ने बताया की चोरियों की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हॉस्पिटल परिसर में एक कमेटी का निर्माण किया गया है। एस एल वर्मा का कहना है कि हॉस्पिटल परिसर के कुछ दरवाजे खुली होने की वजह से लोग रात के समय मुंह ढक कर हॉस्पिटल परिसर में प्रवेश करते हैं। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। जिसके चलते अब हॉस्पिटल परिसर में रात के समय सभी दरवाजों को बंद कर ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण किया जायेगा रात के समय हॉस्पिटल परिसर में इमरजेंसी गेट के अलावा अन्य सभी दरवाजों को बंद रखा जाएगा ।