हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश से पेशेंट बाहरी राज्यों के लिए रेफर किये जाते थे उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही अस्पतालों से मरीजों को रेफर किया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ना मेरे बोलने से पेशेंट रेफर होते हैं और ना ही कांग्रेस के छुटभैये नेताओं के कहने से मरीज रेफर होंगे,उन्होंने कहा कि जो सोलन में कांग्रेस की छुटभैये नेता प्रेस वार्ता करके रेफर मरीजों के आंकड़े रख कर गए है,वो सिर्फ लोगों को गुमराह करने का कार्य करके गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन सब बातों और आंकड़ों की घोर निंदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन में हिमाचल नंबर वन पर है वही वैक्सीन की दूसरी डोज भी हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक पूरी हो जाएगी,उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हिमाचल श्रेष्ठ है प्रदेश में 07 मेडिकल कॉलेज है जहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है, उन्होंने कहा कि मेरा काम कांग्रेस के छुटभैये नेताओं को जवाब देना नहीं बनता है,उन्होंने कहा कि मेरी जवाबदेही प्रदेश की जनता के प्रति बनती है और जब जनता सवाल पूछेगी तो हम जवाब देने के लिए तैयार है