जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने दौरे के दूसरे दिन सीएमओ कार्यालय के समीप बनने वाले नर्सिंग स्कूल भवन की जमीन का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि नर्सिंग स्कूल भवन निर्माण के लिए 12 मई 2016 को उस समय के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने आधारशिला रखी थी। मगर सात साल बीत जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं, जिसमें अभी तक 03 करोड़ आ चुके है। जल्द ही इस स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा। ताकि नर्सिंग की ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं को कोई असुविधा न हो। साथ ही धनीराम शांडिल्य ने प्रदेश में पुरानी खराब पड़ी 108 एम्बुलेंस की जगह पर जल्द ही नई एम्बुलेंस लाने की बात कही है जिसको लेकर सम्बंधित विभाग के डायरेक्टर जनरल से बातचीत हुई हैं। जल्द ही सड़कों पर नईं 108 एम्बुलेंस वाहन दिखाई देंगे।
वहीं नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद मंत्री धनीराम शांडिल्य ने 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए प्रदेश का चहुंमुखी विकास होने की बात कही है।