बाहरा विश्वविद्यालय में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर बाहरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। गौर तलब है कि ,कार्यशाला टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल अध्यापकों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें वह विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से कैसे पढ़ा सकते है इस बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई। दो अध्यापकों तेजेन्द्र कुमार और अमरीश शर्मा द्वारा लिखी किताब का मुख्यअतिथि ने विमोचन भी किया। बाहरा विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही कीप हिमाचल क्लीन मुहिम का भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आज शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि राजीव सैजल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नई विधाएँ आ रही है। इन विधाओं की जानकारी अध्यापकों तक पहुंचाने के लिए बाहरा विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अधाय्पकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कई नवीन जानकारियां हासिल की जो उन्हें बच्चों को पढ़ाने में काम आएंगी। उन्होंने कहा कि आज बाहरा विश्वविद्यालय द्वारा कीप हिमाचल क्लीन मुहिम को आरम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस मुहिम का बहुत महत्व है। हिमाचल को सुंदर और स्वच्छ बनाने में समाज के सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है तभी हिमाचल की सुंदरता कायम रह सकती है।
2021-07-19