Solan रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोलन के जवाहर पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।। वहीँ इस मौके पर खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया , भाजपा नेता राजेश कश्यप और पार्षद भरत साहनी भी विशेष रूप से शामिल हुए | पार्क में पहले मुख्यातिथि द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात पार्क में औषधीय पौधे रोपे गए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे पूर्वजों ने प्रकृति के करीब रहने के संस्कार हमें दिए है। इस लिए आज वर्तमान पीढ़ी का भी दायित्व है कि वह भी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति से प्यार करने के संस्कार दें और प्रकृति को नष्ट होने से बचाएं |
HEALTH MINISTER RAJIV SAIZAL ने मौके पर कहा कि सोलन का विकास हो 4है जिसका असर सोलन के पर्यावरण पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह खुद पर्यवारण प्रेमी है इस लिए वह चाहते है कि शहर वासियों को चाहिए कि वह अपने घरों के आस पास पौधे लगाएं। ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सोलन में केवल जवाहर पार्क में ही हरियाली बची है यह हरियाली आने वाले समय में भी यूँ ही कायम रहे इस लिए यहाँ पौधा रोपण किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ही पर्यावरण को हो रही क्षति की पूर्ती की जा सकती है | इस लिए इस तरह के कार्यक्रम समाज और प्रकृति के बचाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है | उन्होंने कहा कि कुछ मांगे वार्ड के सदस्यों ने उनके समक्ष रखी है। वह उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे |