सोलन के कंडाघाट में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है | यह जानकारी डाक्टर सीमा ठाकुर ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर किसानों के लिए बेहद लाभप्रद रहने वाला है | इस शिविर में किसानों को स्वस्थ्य बीज के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी | उन्होंने कहा कि कृषि का आधार स्वस्थ्य बीज होते है | अगर बीजों का चयन ठीक से न हो तो किसान के सारे वर्ष की मेहनत पर पानी फिर सकता है | इस लिए बीज का चयन किसी प्रकार से किया जाना चाहिए ताकि किसान की आय दोगुनी हो सके इस बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी | यह प्रशिक्षण शिविर कृषि विज्ञान केंद्र में एक मार्च को आयोजित होगा | जो किसान इस शिविर में भाग लेना चाहते है वह अपना पंजीकरण विभाग में करवा सकते है |
2021-02-23