कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को घेरा और उनपर तीखी टिप्पणियां भी की | उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट चला हुआ है प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है | संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है यहाँ तक की मृत्यु दर भी बढ़ चुकी है लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री इन सब बातों से अनभिज्ञ लग रहे है और वह केवल नगर पंचायतों और नगर परिषद के चुनावों में ही व्यस्त नज़र आ रहे है | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है और वह केवल राजनीति करने के लिए ही स्वास्थ्य मंत्री बने है |
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान उनके जिला के क्षेत्रीय अस्पताल करवाया और कहा कि सोलन के अस्पताल में काफी समय से वेंटिलेटर आ चुके है लेकिन वह अभी तक इंस्टॉल नहीं हो पाए है | अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल चरमरा चुकी है | उन्होंने कहा कि अगर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के जिला का यह आलम है तो प्रदेश के अस्पतालों की क्या स्थिति होगी वह आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी परवाणु नगर परिषद चुनावों में इतने व्यस्त है कि उन्होंने वहीँ डेराडाल लिया है और वह भूल चुके है कि वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री है और उन्हें प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का जिम्मा भी सौंपा गया है |