राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है तमिलनाडु के एक मज़दूर के बेटे ने. तमाम मुश्किलों को हराकर इस छात्र ने JEE Advanced 2021 परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है. कैटगिरी रैंक 2503 लाकर इस छात्र ने बता दिया कि सच्ची लगन और मेहनत इंसान को सफ़लता तक पहुंचा ही देती है.
पी.अरुण कुमार IIT में पढ़ाई के लिए हैं
17 साल के पी.अरुण कुमार का नाम जल्द ही घर-घर तक पहुंचने वाला है. ज़िला त्रिचि (Trichy) के छोटे से गांव काराडीपट्टी (Karadipatty) के अरुण कुमार के पास सीमित संसाधन थे और उसी में पढ़ाई करके उसने वो कर दिखाया जिसकी शायद किसी ने कल्पना न की हो.
NIT-त्रिची की फ़ैसिलिटी से मिली मदद
अरुण कुमार ने बताया कि उसे IGNITTE कोचिंग से मदद मिली, ये NIT त्रिची की एक फ़ैसिलिटी है. आर्थिक तौर पर कमज़ोर छात्रों को ये फ़ैसिलिटी IIT परीक्षा पास करने में मदद करती है.
त्रिची ज़िलाधिकारी द्वारा रखे गए प्रवेश परीक्षा को भी पास किया था
अरुण कुमार ने ज़िला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. त्रिची ज़िलाधिकारी द्वारा रखे गए प्रवेश परीक्षा को भी अरुण ने पास किया था और इसी के बाद उसे 2019 में JEE कोचिंग में प्रवेश मिला.
The Times of India
शुरुआत में कोचिंग में सिर्फ़ 30 मिनट फ़ोन के ज़रिए ही पढ़ाई कर पाता था अरुण. बाद में पिता N.Ponnalagan ने 10000 में स्मार्टफ़ोन ख़रीद कर दिया.
2019 में IIT के बारे में पता चला, 2021 में परीक्षा पास कर ली
अरुण को 2019 तक IIT परीक्षा, IIT संस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उसके पिता बेटे को पढ़ाने के लिए कई छोटी-बड़ी नौकरियां करते. अरुण अच्छे प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ सका लेकिन उसके पिता ने उसे सरकारी स्कूल में पढ़ाया.