बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार रात भीषण धमाका हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल स्टील इंडस्ट्री कंपनी की भट्टी में अचानक हुए जोरदार ब्लास्ट में 8 मजदूर झुलस गए. सभी मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए ऊना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 6 मजदूरों को पीजीआई रेफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्वालथाई स्थित सरिया फैक्टरी की भट्टी में शनिवार रात करीब 2.50 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से आठ मजदूर झुलस गए. बताया जा रहा है कि भट्ठी में ज्यादा स्टीम बनने के कारण यह धमाका हुआ.
पुलिस ने इस हादसमें झुलसे मजदूर दीप कुमार की शिकायत पर केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है. स्टील कंपनी में गैस रिसाव हादसे का कारण बताया जा रहा है. थाना कोट के एसएचओ गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है.