राजगढ सोलन सडक पर शिरगुल मंदिर के समीप भारी भुस्खलन

राजगढ सोलन सडक पर शिरगुल मंदिर के समीप भारी भुस्खलन

गनीमत यह रही कि सडक पर चलता हुआ कोई वाहन मलबे की चपेट मे नही आया इस भुस्खलन से क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल मंदिर को खतरा पैदा हो गया है इस भूस्खलन के कारण यहा एक भवन के एक कमरे मे मलबा घुस गया इस कमरे की धरातल की मंजिल मे एक वर्कशाप थी जो पूरी तरह मलबे मे दब गई है इस मलबे के नीचे जो दो वाहन दबे है उसमे एच पी 07 ए – 0589 बलेरौ जीप ,व एच पी 16 -4404 पिकअप जीप शामिल है इस भूस्खलन के कारण राजगढ सोलन सडक मार्ग बंद हो गया।

जिससे दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गई उप पुलिस अधीक्षक अरुण मौदी के अनुसार घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौका पर पंहुच गयी थी और यातायात व्यवस्था को सडक खुलते है सुचारू कर दिया गया था घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने जे सी बी लगा कर सडक को खोलने का आरंभ कर दिया था ।